प्रशांत रायचौधरी

_उम्र की डगर पर बेझिझक
चल कर तो देखो,_
_ऐ मेरे दोस्त ज़िन्दगी ज़रा
जी कर तो देखो_
जी हां यह लागू होता है सीनियर सिंगर जीएस अरोरा जी पर। प्रेरक और सकारात्मक व्यक्तित्व के कारण इंदौर संगीत जगत में उनका काफी सम्मान है।70 की उम्र में गाना शुरू किया और 76 की उम्र तक इंदौर संगीत जगत के सितारे बन गए।
चिंतन रॉकस्टार जैसे सुप्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर और उनके पिता भी अरोरा जी के मुरीद हैं। चिंतन जी को पहली बार मैंने किसी प्रोग्राम में अंत तक गाना सुनते देखा।
32 गाने,सभी लाजवाब
पिछले दिनों प्रीतमलाल दुआ सभागृह में अरोरा जी ने तलत महमूद को समर्पित 32 गानों की जो स्वर्णमाला पिरोई थी उसके गवाह संगीत प्रेमी रहे।कार्यक्रम शुरू होने के पहले ही पूरा हॉल भर गया, एक्स्ट्रा चेयर भी खाली नहीं थी,तो श्रोताओं को जमीन पर बैठना मंजूर हुआ लेकिन अरोरा जी को गाने सुने बगैर कोई जाना नहीं चाहता था। श्रोता कार्यक्रम के अंत तक बने रहे। ऐसा बहुत कम होता है।
अरोरा जी की आवाज का जादू सर चढ़कर बोला साथ में उनको ख्यात गायिका सपना केकरे का साथ मिला तो सोने में सुहागा हो गया। तलत महमूद के सभी गाने सुपरहिट होते हैं। अरोरा जी ने बढ़िया गाया। मुझे उनकी आवाज तलत जैसी तो नहीं लगी लेकिन उन्होंने अरोरा शैली में गाकर दिल जीत लिया।
तलत की आवाज शहद में भीगी हुई मधुरता लिए हुए नजाकत भरी होती थी। उनके जैसा गले से कंपन निकालना इतना आसान नहीं है। आपको अपनी शैली विकसित करनी ही होगी ।अरोरा जी ने ऐसा ही किया और खूब तालियां बटोरी। अरोरा जी अपनी इस शैली के सहारे हेमंत कुमार,मोहम्मद रफी, मन्ना डे और कई अन्य सिंगर्स को निभा लेते हैं। कई बार मुझे लगता है जसपाल सिंह की आवाज उन पर जचती है।
बेहद ऊर्जावान है अरोरा जी
अरोरा जी इंदौर में होने वाले अधिकांश कार्यक्रमों में नजर आते हैं। वे खुद कार ड्राइव करते हैं और बगैर चश्मे के अक्षरों को पढ़ लेते हैं। इससे ज्यादा फिटनेस क्या हो सकती है।
*लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
अरोरा जी ने कोरोना काल में सदाबहार ऑनलाइन डेली सिंगिंग ग्रुप के लिए 100 से ज्यादा गाने गाए जिस पर उन्हें ग्रुप ने लता मंगेशकर की स्मृति में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया। वे अभी भी ऑनलाइन सिंगिंग में सदाबहार ग्रुप में सक्रिय हैं।
अरोरा जी की डिमांड ज्यादा
अरोरा जी को पिछले 4 माह में 10 से ज्यादा कार्यक्रम में गाते हुए देखा। सभी कार्यक्रमों में सुपर हिट रहे।
फूलों का गुलदस्ता देखकर
पत्नी बेहद खुश
बहुत कम लोगों को पता होगा कि अरोरा जी की पत्नी को हफ्ते में दो बार डायलिसिस करवाना पड़ता है। अरोरा जी ने बताया जब तलत महमूद के कार्यक्रम के बाद 50 से ज्यादा गुलदस्ते और फूलों के हार पत्नी के पास रख दिया तो उनके चेहरे में जो चमक आई वही मेरी उर्जा है। पत्नी उनको गाने के लिए प्रेरित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *