रक्तदीप दीपक विभाकर नाईक रक्तदान सेवाओं के लिए सम्मानित

महू।एक यूनिट ब्लड तीनलोगों की जान बचा सकता है। कोरोना महामारी के बाद ये आवश्यकता और बढ़ गई है। रक्तदान से सम्बंधित भ्रांतियों को दूर कर सभी को रक्तदान कर किसी जरूरमंद की जान बचाने में अपना सहयोग देना ही चाहिए। बिना किसी डर के नियमित अंतराल से कई बार रक्तदान किया जा सकता है।

उक्त बात महू के चौपड़ा वाटिका में 132 बार रक्तदान करने वाले रक्तदीप के नाम से प्रसिद्ध दीपक विभाकर नाईक ने अपने सम्मान के उत्तर में कही।

महू के लगभग सभी समाजों, सभी विचारधाराओं के साथ ही प्रमुख सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, संगीत, शिक्षा, चिकित्सा, अभिभाषक व मीडिया आदि क्षेत्रों से सम्बद्ध 19 संस्थाओं के द्वारा सामाजिक विचार मंच के तत्वावधान में दीपक विभाकर नाईक “रक्तदीप” को उनकी रक्तदान सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मानस्वरूप उन्हें माला, अभिनंदन पत्र, शॉल, श्रीफल और मोमेंटो दिया गया।ये सम्मान उन्हें शासकीय भेरूलाल पाटीदार स्नातकोत्तर महाविद्यालय महू की प्राचार्या डॉक्टर श्रीमती शोभा जैन जी, केंटोनमेंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाशदत्त पांडे, समाजसेवी राधेश्याम बियाणी, मध्यभारत अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर वर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश सोलंकी, लायन्स क्लब के अध्यक्ष विनोद जायसवाल आदि ने प्रदान किया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला, रोटरेक्ट क्लब के धर्मेंद्र सावलानी, चाँदनी क्लब की श्रीमती शोभा व्यास , पायल परदेशी आदि के अलावा महू शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से सम्बद्ध गणमान्यजन और रक्तदातागण भी उपस्थित थे।

ये सम्मान समारोह रोटरी क्लब, रोटरेक्ट क्लब, बाबा अमरनाथ यात्रा ग्रुप, आइडियल लाइफ क्लब, सिंग फार ऐ काज फाउंडेशन, लायंस क्लब, विशाल पत्रकार उत्सव समिति, प्रतिभा पैथालॉजी, इनरव्हील क्लब, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, हम फाउंडेशन, वामा क्लब, महिला संघ, चाँदनी क्लब, रेनाउंड फाऊंडेशन, संस्था कवच, संस्था धर्म, अभिभाषक संघ महू एवं सामाजिक विचार मंच महू की सहभागिता से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रमोद श्रीवास एवं डॉ निधि श्रीवास्तव द्वारा किया गया। संस्था के सामाजिक कार्यों की जानकारी डॉ अनुपम श्रीवास्तव द्वारा एवं आभार प्रदर्शन मनीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *