टैग लाइन प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
इंदौर। पिछले दिनों नगर पालिक निगम ,इंदौर द्वारा स्वच्छ इंदौर प्रतियोगिता एवं टैग लाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने हेतु सम्मान समारोह का आयोजन प्रीतमलाल दुआ सभागृह में संपन्न हुआ। समारोह में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ” इंदौर छुएगा स्वच्छता का सातवां आसमान” टैग लाइन का लॉन्चिंग किया साथ ही इस टैग लाइन को बनाने वाले दीपक चौधरी का सम्मान भी किया। इस अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, राजेन्द्र राठौड़, राजेश उदावत, अश्विनी शुक्ला, निरंजन सिंह चौहान,अपर आयुक्त नगर पालिक निगम सिद्धार्थ जैन,अधीक्षण यंत्री नगर पालिक निगम महेश शर्मा द्वारा रेडियो जिंगल्स,शॉर्ट मूवी,नुक्कड़ नाटक,पोस्टर ड्रॉइंग,वॉल पेंटिंग आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।गरिमापूर्ण कार्यक्रम का संचालन अहिल्या पुस्तकालय प्रमुख लिली डावर ने किया।