इंदौर। इंदौर छठवीं बार फिर पूरे देश में सफाई के लिए सिरमौर बना। नंबर वन का तमगा हासिल करने पर हर इंदौरवासी प्रसन्न एवं उत्साह से लबरेज है। इसका एक उदाहरण पेश किया है ब्रजेश्वरी एनेक्स-बी के रहवासियों ने सफाईकर्मियों का सम्मान करके। रहवासी अशोक जैन ने बताया हर रोज सफाईकर्मी हमारे घर का कचरा चाहे कोई भी मौसम हो, बारिश की झड़ी लगी हो, तपती गर्मी हो, कंपकंपा देने वाली ठंड हो, त्योहार हो  तो ऐसा कभी नहीं हुआ कि वे नहीं आएं। इसीलिए हम सभी रहवासियों ने गांधी जयंती के शुभ दिन इन सफाईकर्मियों को सम्मानित करने का सोचा। उनका फूल, मिठाई और भेंट देकर सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *