रेवा रिसोर्ट एवं 6PM समाचार पत्र समूह द्वारा प्रस्तुत

अभिनव कला समाज सभागार में शाम 6.55 से

इंदौर। गणपति बप्पा के विविध रंगी भजनों, स्तुतियों और फ़िल्मी गीतों की एक मिली -जुली संगीत संध्या आज बुधवार, सात सितम्बर 2022 को शाम 6.55 बजे से अभिनव कला समाज में आयोजित की गई है। “मंगलमूर्ति मोरया” शीर्षक की इस संगीत संध्या में श्री गणेश आराधना करेंगे गायक एवं बाँसुरी वादक आलोक बाजपेयी, सूत्र संचालन सम्भालेंगी सुगंधा बेहरे जबकि अतिथि कलाकार होंगी युवा शास्त्रीय गायिका डॉ. शिल्पा मसूरकर। कार्यक्रम के अतिथि खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित श्री अशोक भट्ट जी महाराज, वरिष्ठ उद्योगपति संजय लुणावत एवं वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश उपाध्याय होंगे।  रेवा रिसोर्ट एवं संजय लुनावत समूह के सहभाग से अभिनव कला समाज एवं अभ्युदय बहुविध सांस्कृतिक संस्थान द्वारा आयोजित ये संगीत संध्या  नि:शुल्क है तथा सभी संगीतप्रेमी इसमें सादर आमंत्रित हैं।

आग्रह –

प्रवीण खारीवाल (अध्यक्ष- अभिनव कला समाज)

संजीव आचार्य ( प्रधानमंत्री – अभिनव कला समाज)

नवनीत शुक्ला ( कार्यक्रम संयोजक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *