निर्मल सिंहल, दीनदयाल उपाध्याय नगर, इंदौर , हम आजादी के,75 वे वर्ष का समारोह मनाऐ आज है “आजाद भारत का अमृत महोत्सव दिवस” पूरे भारत में हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएगा जमीन से फलक तक तिरंगा शान से लहराएगा आओ हम आजादी के 75वे वर्ष का समारोह मनाऐ । हम स्वतंत्रता की वेदी पर कुर्बान वीरो को करें नमन क्रांतिकारी नर नारी की शहादत को करें शत शत वंदन जिनहोने अमानवीय कष्ट झेले,फासी,गोली खाई जान की आहुती देकर भारत मां को आजादी दिलवाई आओ हम आजादी के 75वे वर्ष का समारोह मनाऐ । तिरंगा भारत की आन बान शान है,हमारी पहचान है संघरषो से सीख ली है,अब ना कोई नादान है आशावादी,उत्साही,आत्मसम्मानी,भारतीय प्रहरी है विश्व मे श्रेष्ठ परचम भारत का सबने अब माना है आओ हम आजादी के 75वे वर्ष का समारोह मनाऐ । छेड दो तराने,गीत गाओ खुशी के,हर्षंउललास से प्रगति पथ पर चल पडो,तिरंगा लहराओ धूमधाम से मां भारती की सौगंध हमें, हर दिन उजला उजला होगा भारत का भविषय,तिरंगा हिमालय से भी उन्नत ही होगा ।