डॉ. प्रतिभा जैन
(होम्योपैथ डॉक्टर, लेखिका, अष्टमंगल मेडिटेशन शिक्षिका होने के साथ ही मन की थाह नाम से लोकप्रिय पॉडकास्ट भी करती हैं।)
Happy dr’s day to my dear friends
दोस्त ,मित्र ,सखा, खून का नाता ना होते हुए भी एक मजबूत रिश्ता ,अपना सा ,एक अपना रिश्ता । यहाँ ना कोई तक्कलुफ़ है, ना formality ,ना झिझक ।कृष्ण – सुदामा सी दोस्ती तो अनादि काल से प्रसिध्द है ।आप कैसे बैठते हो ,कैसे बोलते हो,क्या बोलते हो ,क्या पहनते हो, किस क्लास के हो इन बातों का कोई मायना नहीं होता। ना आपको कुछ साबित करना होता है।ना कुछ सिद्ध करने की जरूरत होती है। हर एक दोस्त अपने आप में हीरो है ।इस टोली में हर एक खास है और हर एक आम भी है ।
कोई दबाव नहीं,कोई तनाव नहीं मेडिटेशन जैसा । मिलने पर बहुत शांति मिलती है, ,चित्त प्रसन्न होता है । हास्य योग, सिंह योग के साथ साथ लोट -पोट योग अपने आप हो जाते हैं।
और इसके कारण,चेहरे पर तेजसभरी आभा आ जाती है ,उनके साथ बिताए पलों में हम सारा दर्द भूल जाते हैं और सकारात्मकता से पूरी तरह ऊर्जा से भर जाते हैं । यारों के साथ बिताए लम्हे एक supportive therapy से कम नहीं है।
Happy dr’s day to all my dear friends
दोस्तों को समर्पित कुछ पँक्तियाँ ….
अगर आपके पास यह हीरे हैं
तो आप खुशनसीब हो
यदि आपके पास ये पुष्प हैं
तो आप महकते हो
यदि आपके पास यह टोली है
तो आप मस्त हो
यदि आपके पास मित्र है
तो आप सदा जवाँ हो ।
1 Comment