अनोखे अंदाज में स्वागत एवं रंगारंग कार्यक्रम भी हुए…

इंदौर। अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद ,अंजना संभाग के अंतर्गत संचालित तीन शाखाओं की सामूहिक शपथ विधि संपन्न हुई। शपथ विधि समारोह केंद्रीय अध्यक्ष एवं शपथ विधि अधिकारी निर्मला जी जैन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। 

विशिष्ट अतिथि रीता जैन प्रिंसिपल,चोइथराम कॉलेज , राष्ट्रीय सचिव व केंद्रीय कोषाध्यक्ष सरला सामरिया संभागीय अध्यक्ष प्रभा गंगवाल संभागीय सचिव मीना जैन व अन्य सदन पदाधिकारी उपस्थित रहे l केंद्रीय मंत्री संतोष लोहारिया ने केंद्रीय अध्यक्ष  निर्मला जी का परिचय प्रस्तुत किया
कार्यक्रम में नव सृजन शाखा से आंचल जैन (अध्यक्ष) सृष्टि जैन(सचिव) अनुपमा जैन (कोषाध्यक्ष) आदिनाथ शाखा , छत्रपति नगर से समता सोदिया (अध्यक्ष) सविता जैन (सचिव) मनीषा जैन (कोषाध्यक्ष), विजय श्री शाखा से माधुरी मालवीय (अध्यक्ष)अर्चना जैन (सचिव) अर्चना मेहता (कोषाध्यक्ष) आदि ने शपथ ग्रहण कीl कार्यक्रम में सेवा गतिविधियां भी संपन्न की गई जिसमें स्वास्थ्य के अंतर्गत डायलिसिस एवं शिक्षा के अंतर्गत कॉपियां बांटी गई । चश्मा बैंक का उद्घाटन भी किया गया

कार्यक्रम का संचालन MOC कल्पना बंडी , मीना जैन द्वारा किया गया l
सृष्टि जैन ने आभार माना ।

2 Comments

  • कल्पना बंडी अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद केंद्रीय प्रभारी स्वास्थ्य, June 28, 2022 @ 3:18 pm Reply

    संध्या जी बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद आपका कि आपने यह न्यूज़ मीडिया पलटन मैं डाली मीडिया पलटन के चारों और बहुत सारे प्रशंसक हैं आज ओपन माइक में पड़ा कि 25000 से ज्यादा और देखने वाले हैं बहुत अच्छा लगा आपका नाम रोशन हो यही शुभेच्छा है

  • कल्पना बंडी अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद केंद्रीय प्रभारी स्वास्थ्य, June 28, 2022 @ 3:21 pm Reply

    अगली बार भी हमारे जो भी प्रोग्राम होते हैं और आप के माध्यम से न्यूज़ छपाना चाहेंगे मीडिया पलटन पर तो हमें उम्मीद है कि आप इसी प्रकार से हमारे लिए उसको डालेंगे
    धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *