सीनियर छात्राओं ने ज्ञान ज्योति देकर अपनी जिम्मेदारी सौंपी

इंदौर। श्री वैष्णव कन्या विद्यालय में 12 कक्षा की छात्राओं का विदाई समारोह का रंगारंग आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मीडियापल्टन.कॉम वेब न्यूज पोर्टल की चीफ एडीटर संध्या रायचौधरी थी। स्वागत भाषण संस्था अध्यक्ष राजकुमार भाटिया ने दिया। अतिथि परिचय संगीता चौहान ने दिया। प्राचार्या ममता शुक्ला ने छात्राओं विदा हो रही छात्राओं को आशीषवचन देते हुए गीता के उपदेशों को आत्मसात् करने का मंत्र दिया। मुख्य अतिथि रायचौधरी ने छात्राओं से कहा वे अपना मन का करें लेकिन जो सही और उनके लिए उचित है वही करें। जीवन में पारदर्शिता रखें एवं अपने माता-पिता, भाई-बहिन के साथ हर बात साझा करें। आभार संस्था के मंत्री अनिरुद्ध नागर ने माना। संचालन शिक्षिका अन्नपूर्णा बागोरा के साथ छात्राओं ने भी किया। इस अवसर पर वैष्णव शैक्षणिक एवं पारमार्थिक न्यास के अध्यक्ष पुरुषोत्तमदास पसारी,मंत्री गिरधरगोपाल नागर,संस्था के भूतपूर्व अध्यक्ष कमलकिशोर भुराड़िया एवं कैलाशचंद्र आगार उपस्थित थे।

रंगारंग आयोजन में छात्राओं ने जीते पुरस्कार

 

11 वीं एवं 12 वीं की छात्राओं ने अत्यंत आकर्षक शास्त्रीय एवं वेस्टर्न डांस पेश किए।

-12 वीं कक्षा की छात्राओं के चार दलों की प्रतिनिधियों ने अनुभव साझा किए एवं 11 वीं की चार दलों की छात्राओं को ज्ञान ज्योति देकर अपनी जिम्मेदारी सौंपी।

 

इन छात्राओं ने जीते पुरस्कार

 

सलोनी शर्मा( मिस फेयरवेल)

भूमिका चौहान ( बेस्ट हेयरस्टाइल)

लवीना पंवार( बेस्ट स्माइल)

अर्पिता राठौर( बेस्ट ड्रेसअप)

रितिका सैनी( बेस्ट पंचुएलिटी)

वैशाली श्रीवास्तव( बेस्ट रेगुलरटी)

राधिका राजपूत,बेस्ट स्टूडेंट ( 2020-21)

ईशा जैन बेस्ट स्टूडेंट ( 2021-22)

संजीवनी चौहान , बेस्ट स्टडीज

ईशा वैष्णव , बेस्ट प्लेयर

माही परिहार( बेस्ट सिंगर)

भूमिका लिमनपुरे ( बेस्ट डांसर)

शशि चौहान ( बेस्ट आर्टिस्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *