तुझे देखा तो ये जाना सनम..    

.इंदौर। उत्सव और संस्कृति प्रेमी इंदौर शहर में हर दिन गीत-संगीत की महफिल से संध्या का आगाज होता है। इसी कड़ी में 27 मई शुक्रवार को शाम 6.45 बजे  प्रीतमलाल दुआ सभागार में  “गूंज आनंद बक्शी की” …कार्यक्रम होगा। शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके कानों में आनंद बक्शी के गानों ने मिश्री न घोली हो। हिन्दी सिनेमा में चार हजार से भी ज्यादा गीत लिखने वाले बक्शी साहब के हर गाने में नयापन होता था। उनके ऐसे ही मधुर कर्णप्रिय गीतों को अपनी आवाज में गाएंगे नौ गायक…

राजेंद्र केकरे, दिनेश सोलंकी, डॉ भरत वाजपेई,मंगेश सोलेगांवकर,कनिका, नेहा,वैशाली शर्मा, विभा त्रिपाठी, हर्षिता जायसवाल।

राजेंद्र केकरे

दिनेश सोलंकी

हर्षिता जायसवाल

परिकल्पना और संचालन मोना ठाकुर का रहेगा।

मोना ठाकुर

1 Comment

  • Rajendra KEKRE, May 25, 2022 @ 6:39 pm Reply

    Thanks for sharing my name and my photo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *