तीन दिवसीय ” इंदौर गौरव दिवस ” मनाया जाएगा
इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिला प्रशासन इंदौर द्वारा” इंदौर गौरव दिवस “मनाया जाना तय किया गया। क्षेत्रीय ग्रंथपाल एवं परामर्शदात्री समिति की सचिव लिली डावर ने बताया कि आज कला एवं साहित्य विधा के लिए शासकीय श्री अहिल्या केंद्रीय पुस्तकालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता परामर्शदात्री समिति के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री कृष्ण कुमार अस्थाना जी ने की, विशेष आमंत्रित सदस्य वरिष्ठ समाज सेवी डॉ अनिल भंडारी थे।
इस अवसर पर इंदौर शहर की कला एवं साहित्य से जुड़ी अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने आयोजन हेतु अपने अपने विचार रखे। हिंदी परिवार के अध्यक्ष हरेराम बाजपेई, साहित्य संगम के सदाशिव कौतुक , हिंदी परिवार के सचिव संतोष मोहंती, वरिष्ठ हास्य रचनाकार प्रदीप नवीन, विचार प्रवाह साहित्य मंच के संयोजक मुकेश तिवारी,अध्यक्ष सुषमा दुबे, मीडियापल्टन ओपन माइक की संस्थापक रचनाकार संध्या रायचौधरी, शुभ संकल्प की संस्थापक डॉ सुनीता श्रीवास्तव, वामा साहित्य मंच की निरुपमा नागर, मातृ भाषा उन्नयन संस्थान के संयोजक डॉ अर्पण जैन,संगीत,नाटक मर्मज्ञ शैलेन्द्र शर्मा एवं पुस्तकालय परिवार के सदस्य वर्षा रघुवंशी, रागिनी गौड़, पूर्णिमा पांचाल, रत्नेश देवलास, अखिलेश आसिरवाला, रोहित खेर, सौरभ सिरसाट आदि उपस्थित रहे।