इंदौर। मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन ( हिसास) इंदौर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तीन लेखक अपनी कृति पर चर्चा करेंगे। 21 मई शनिवार को दोपहर तीन बजे श्री केंद्रीय अहिल्या लाइब्रेरी में होने वाले इस कार्यक्रम में अजय सोडानी अपनी पुस्तक सार्थवाह ,हिमालय( यात्रा वृत्तांत), अंजलि मिश्रा ,अनुमिता (उपन्यास), एवं दीपक विभाकर नाईक, वक्त पर रक्त( आलेख-संचय) की रचना प्रक्रिया से श्रोताओं को रूबरू करवाएंगे।
अजय सोडानी
अंजलि मिश्रा
दीपक विभाकर नाईक
हिसास की सचिव महिमा वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर साहित्य के कार्यक्रम लीक से हटकर किए जाएंगे। कार्यक्रम में सभी साहित्य सुधिजन आमंत्रित हैं।