इंदौर।अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद की श्री विजय नगर शाखा की नई कार्यकारिणी गठित की गई। अध्यक्ष माधुरी मालवीय, सचिव अर्चना जैन एवं कोषाध्यक्ष अर्चना मेहता सर्वसम्मति से चुनी गईं। गठन के साथ ही बोर्ड मीटिंग रखी गई । उत्साहजनक माहौल में नवगठित कार्यकारिणी के साथ अन्य सभी परिषद की बहनों की उपस्थिति में प्याऊ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्याऊ के रखरखाव की जिम्मेदारी ली गई साथ ही जीव दया के हेतु पक्षियों के लिए दाना पानी एवं सकोरे बांटे गए। प्रांतीय संगठन सचिव कल्पना बंडी के द्वारा परिषद के उद्देश्य व केंद्रीय पदाधिकारियों और प्रांतीय पदाधिकारियों के बारे में जानकारी दी गई। शपथ विधि में सेवा गतिविधियों को करने पर चर्चा हुई। उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
अध्यक्ष माधुरी मालवीय
सचिव अर्चना जैन
कोषाध्यक्ष अर्चना मेहता