सबसे ज्यादा इंदौर के लेखकों की कहानियां शामिल
इंदौर।विश्व पुस्तक दिवस ( 23 अप्रैल) की पूर्व संध्या पर “21 नारी मन की श्रेष्ठ कहानियाँ” कृति का लोकार्पण किया जाएगा।
उक्त आयोजन शाम पांच बजे श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के पुस्तकालय विभाग में किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी लेखिका डॉक्टर कला जोशी।कृति पर अपने विचार व्यक्त करेंगी लेखिका ज्योति जैन एवं विषय प्रवर्तन पुस्तक की संपादक तृप्ति मिश्रा करेंगी।
डायमंड पॉकेट बुक्स द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में मध्यप्रदेश के 21 कहानीकारों को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि सबसे ज्यादा इंदौर के 18 लेखकों की कहानियां इसमें शामिल की गई हैं।हिंदी परिवार इंदौर के अध्यक्ष साहित्यकार डॉ हरेराम वाजपेयी ने बताया कि खुशी की बात यह है कि इनमें से से सात हिंदी परिवार इंदौर के सदस्य हैं। जिन प्रमुख लेखकों की कहानियां इसमें हैं उनमें उल्लेखनीय नाम हैं हरेराम बाजपेयी,संतोष मोहंती विनीता सिंह चौहान, आशा जाखड़, योगेंद्रनाथ शुक्ल, सुषमा दुबे, तृप्ति मिश्रा, देवेंद्र सिंह सिसोदिया, माधुरी व्यास।
1 Comment