पुणे के सिंगर्स ने इंदौरियंस का दिल जीत लिया
इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब ( इंदौर) द्वारा आयोजित तीन दिनी भारतीय पत्रकारिता महोत्सव का समापन शनिवार की शाम सुरों की बूंदों से हुआ। रविंद्र नाट्य गृह में पुणे से आए गायकों ने एक से बढ़कर गानों की प्रस्तुतियां दीं। सदाबहार नगमों की सुरीली बिछात पर जब पुणे के धवल चांदवडकर, प्रशांत नासेरी,रसिका गणु के अलावा इंदौर की अनुभा खाडिलकर ने अपनी पेशकश दी तो श्रोताओं की तालियां और वाह – वाह के स्वर थमे ही नहीं। प्रशांत नासेरी ने किशोर कुमार के गाने गाकर साबित किया कि वे आला दर्जे के सिंगर हैं। धवल ने मोहम्मद रफी के, रसिका ने लता मंगेशकर के तो अनुभा ने आशा भोंसले के गाने इतनी खूबसूरती से गाए कि हर गाने पर उन्हें दाद मिली।
प्रशांत चांदवड़कर
सोलो, डुएट, कव्वाली गाते हुए गायकों के साथ दर्शकों ने भी जोश और उल्लास से साथ दिया।
पिंटू कसेरा का संगीत संयोजन और जावेद के संचालन ने कार्यक्रम को एक लय में बांधे रखा। मंजीत खालसा के सहयोग से आयोजित यह शाम एक ताजगी से सराबोर कर गई।