इंदौर। सेना को समर्पित शब्दाहुति के सेना विशेषांक का विमोचन आज किया जाएगा।
नई दल्ली से प्रकाशित इस विशेष अंक में भारतीय सेना के उच्च पदों पर आसीन लेखकों की रचनाएं हैं।
विशेषांक के प्रबंध सम्पादक हैं राकेश शर्मा निशीथ, संपादक हैं सौम्या दुआ एवं उप संपादक हैं अदिति सिंह भदौरिया।
अदिति सिंह भदौरिया
अदिति सिंह ने बताया आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस विशेष अंक का संयोजन किया गया है। इंदौर में इसके विमोचन की खास वजह यह है कि शब्दाहुति के प्रथम अंक का विमोचन भी इंदौर में किया गया था।
विमोचन प्रीतमलाल दुआ सभागार में किया जाएगा।
1 Comment