इंदौर। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में सामाजिक सेवाओं हेतु दीपक विभाकर नाईक को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी ने शॉल,श्रीफल के साथ अभिनंदन पत्र,शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया।
रविवार को रवींद्र नाट्य गृह में हुए इस गरिमामयी आयोजन में ज्योत्स्ना प्रभाकर नैने,एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी पांडे जी,इंदौर क्षेत्र के अध्यक्ष पी एल मकवाने,सचिव आर सी सोमानी भी उपस्थित थे।साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिले से आए सदस्यों की शानदार उपस्थिति ने आयोजन को और भी शोभायमान बना दिया।
आयोजन के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने पूर्ण रूप से कोरोना गाइडलाइन का पालन किया।