इंदौर के रचनाकारों का सम्मान किया जाएगा
इंदौर। नई दिल्ली से प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका शब्दाहुति का विमोचन समारोह आज प्रीतमलाल दुआ सभागृह में किया जाएगा। पत्रिका की उप संपादक अदिति सिंह भदौरिया ने बताया कि विचार प्रवाह साहित्य मंच के सहयोग से आयोजित होना वाला यह समारोह कहानीकार मनीष वैद्य,लघु कथाकार सतीश राठी, वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा, मालवी कवि नरेंद्र मांडलिक एवं लेखिका अमरवीर चड्ढा के आतिथ्य में आयोजित होगा।
पत्रिका के पहले ही अंक में सर्वाधिक रचनाकार इंदौर के हैं अत: पत्रिका प्रबंधन द्वारा इसका विमोचन इंदौर में करने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर इन रचनाकारों का सम्मान भी किया जाएगा। दोपहर दो बजे होने वाले इस कार्यक्रम में सभी साहित्य प्रेमी आमंत्रित हैं।