इंदौर।होलकर साइंस कॉलेज, इंदौर के प्राणीशास्त्र विभाग में नई विभागाध्यक्ष डॉ रेखा शर्मा ने पदभार ग्रहण किया । डॉ रेखा शर्मा ने पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ एम एम पी श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर पद ग्रहण किया । अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, इंदौर संभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ सुशांत पुणेकर एवं बी एल पी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महू के प्रतिनिधि मेजर डॉ संजय सोहनी ने नई विभागाध्यक्ष डॉ रेखा शर्मा का सम्मान किया।इस अवसर पर डॉ स्नेहलता श्रीवास्तव, डॉ. प्रदीप शर्मा ,डॉ. आर सी दीक्षित ,डॉ सुशांत पुणेकर , डॉ किरण बिल्लोरे , डॉ रेखा शर्मा , यतीन बावले एवं मुख्य लिपिक श्री चौधरी उपस्थित थे।
यह जानकारी रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ ऊषा गौर ने व्हाट्सएप पर संदेश भेज कर दी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देवास कॉलेज में पढ़ी
मेरी छात्रा इस पद पर पहुंची है यह मेरे लिए प्रसन्नता का विषय है। डॉ गौर इन दिनों अमेरिका में हैं। वहां से भारत के लिए नियमित फ्लाइट शुरू होने पर वापस लौटेंगी।