दीपक विभाकर नाईक मित्र समूह द्वारा शासकीय पाठशाला के बच्चों को ऊनी परिधान वितरित

इंदौर। शहर और समाज में कई ऐसे निःस्वार्थ कर्मयोगी हैं जो मानवीय मूल्यों का अस्तित्व बनाए रखने में यथा प्रसंग-परिस्थिति महती भूमिका निभा रहे हैं।पिछले दिनों दीपक विभाकर नाईक मित्र समूह के देवेंद्र शाह,गिरीश खथुरिया, स्मिता मुकादम, सुषमा दुबे,मित्रा शर्मा,सचिन नाईक, दीप मंदवानी ने स्वस्फूर्त भाव से अपने स्तर पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय,कुराड़ाखेड़ी के बच्चों को शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए जर्किन उपलब्ध करवाने हेतु सहयोग दिया। दीपक विभाकर नाईक ने बताया कि विगत तीन वर्षों से अपने मित्रों के सहयोग से इस शासकीय विद्यालय में यथा आवश्यकता शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।
शाला प्रभारी सुभाष पाटीदार ने बताया कि विगत तीन वर्षों से दीपक विभाकर नाईक मित्र समूह महू तहसील के ग्राम कुराड़ाखेड़ी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने का कार्य निःस्वार्थ भाव से करते आ रहे हैं। बच्चों कोआवश्यक शिक्षण सामग्री से लेकर मोजे,जूते,शाला परिधान,ऊनी परिधान,खेल सामग्री(बैडमिंटन रैकेट,शटल काक,कैरम,फुटबॉल,क्रिकेट किट),कुर्सियाँ, अभ्यास पुस्तिकाएँ,शब्दकोश,ग्लोब, मानचित्र,स्केच पेन के पैकेट,प्राथमिक चिकित्सा सामग्री किट,शीतल जल संग्रहण पात्र,पीतल की घंटी,टेग बोर्ड,दीवार घड़ियाँ,छत के पंखे,दरियाँ,टेबल-बेंच आदि जैसी बहुत-सी वस्तुएँ दी गयी हैं। श्री नाइक का कहना है कि मित्र समूह द्वारा इस तरह के कार्य आगे भी जारी रहेंगे।