मेघालय के विप्रोजीत दूसरे और कर्नाटक के ओंकार तीसरे स्थान पर रहे
मुंबई । शो टैलेंट ऑनलाइन सिंगिंग कॉम्पटीशन में देवघर( झारखंड) की युवा गायिका ईशा चक्रवर्ती फ़र्स्ट, ( रु.3000),विप्रोजीत चौधरी ,शिलॉंग ( मेघालय)सेकंड (रु.2000)और ओंकार बर्वे , बेलगाम ( कर्नाटक) ने थर्ड प्राइज़ (रू.1000)जीता।
इसके अलावा तीन प्रोत्साहन पुरस्कार( रु. 500) भी दिए गए।ये हैं अपूर्वा कुलकर्णी, प्रियंका आर, हरमन प्रीत सिंह।
शो टैलेंट ऐप पर आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। मशहूर गायिका चंद्राणी मुखर्जी (जूनियर) ने विजेताओं का चयन किया।
जानिए चंद्राणी मुखर्जी (जूनियर)को
बांग्ला और हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध गायिका चंद्राणी मुखर्जी ( जूनियर) मुंबई में संगीत की टीचर हैं। उनके कई अल्बम भी आ चुके हैं। उन्होंने शो टैलेंट सिंगिंग कॉम्पटीशन की सराहना करते हुए कहा कि भारत में संगीत के क्षेत्र में युवा प्रतिभाएँ उभर कर आ रही हैं । यह ऐप ऐसी प्रतिभाओं के लिए बहुत अच्छा माध्यम है।
शो टैलेंट ऐप क्या है
देश का यह पहला ऑनलाइन ऐप है जहां दुनिया भर के लोगों को अपना टैलेंट दिखाने का मौक़ा मिलता है। सिंगिग, डांसिंग, कॉमेडी, एक्टिंग,स्टोरी टेलिंग, शॉर्ट फ़िल्म, फ़ोटोग्राफ़ी, कुकिंग, फ़िटनेस, ब्यूटी,पेंटिंग , कार्टून जैसी कई विधाओं को प्रदर्शित करने का अवसर इस प्लेटफ़ॉर्म पर दिया जाता है।