अनुभवी महिला पत्रकार करेंगी हर तरह की खबरों का exclusive analysis.

संध्या रायचौधरी – इन्दौर

30 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय । दैनिक भास्कर चंडीगढ़/ इंदौर में डेढ़ दशक तक कार्य किया। तात्कालिक विषयों पर विशेष रूप से लिखने में रुचि। राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर लेखन। अब डिजिटल मीडिया में कार्य कर रही हैं।

 

शिखा परिहार – नई दिल्ली

25 वर्षों से नई दिल्ली में पत्रकारिता के क्षेत्र में। नई दुनिया, दैनिक भास्कर जैसे बड़े अख़बारों में ब्यूरो चीफ़ रहीं। राजनीति एवं सामाजिक विषयों पर रिपोर्टिंग, कई अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेंस कवर करने का अनुभव।कई डॉक्यूमेंट्रीज बना चुकी हैं।

 

डॉ. आशा अर्पित – चंडीगढ़

25 वर्षों से प्रिंट मीडिया से जुड़ी हैं। पंजाब के बड़े राष्ट्रीय अख़बारों दैनिक ट्रिब्यून, पंजाब केसरी, दैनिक भास्कर, अमर उजाला, जनसत्ता आदि में प्रोफेशनल जर्नलिस्ट के तौर पर कार्य कर कर चुकीं। कला एवं आध्यात्म विषयों में विशेष लेखन।

 

महिमा वर्मा – इन्दौर

कई वर्षों से इंटीग्रेटेड वेलनेस से संबंधित विषयों पर पत्रिकाओं में लिख रही हैं।हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से रिटोरिक द आर्ट ऑफ परसुएशिव राइटिंग एंड पब्लिक स्पीकिंग में सर्टिफिकेट कोर्स कर चुकी हैं। कई न्यूज़ वेबसाइट में लेखन।